Makar Sankranti 2020 : 15 जनवरी को सूर्योदय से सूर्यास्त तक विशेष पुण्य काल | Boldsky

2020-01-09 159

The Mahaparava of Surya worship in Sanatan Dharma is dedicated to Makar Sankranti Lok Mangal. This festival of bathing and catering is taking place on 15 January this time. Longevity - Health, wealth, grain, Aishwarya and all the factors of Mars, will directly enter the Capricorn at 8.24 am from Sun, Sagittarius. Even before this, Sunrise will begin with the sunrise of Makar Sankranti which will last till sunset. In such a situation, bathing donations of special festival can be completed from morning to evening.

सनातन धर्म में सूर्य आराधना का महापर्व मकर संक्रांति लोक मंगल को समर्पित है। स्नान-दान और खानपान का यह पर्व इस बार 15 जनवरी को पड़ रहा है। दीर्घायुष्य -आरोग्य, धन-धान्य, ऐश्वर्य समेत सर्व मंगल के कारक प्रत्यक्ष देव सूर्य धनु से मकर राशि में सुबह 8.24 बजे प्रवेश कर जाएंगे। इससे भी पहले सूर्योदय के साथ मकर संक्रांति जन्य पुण्य काल शुरू हो जाएगा जो सूर्यास्त तक रहेगा। ऐसे में सुबह से शाम तक पर्व विशेष के स्नान-दान विधान पूरे किए जा सकेंगे ।

#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiPunyaKaal #MakarSankrantiViralVideo

Videos similaires